Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

अखंड श्रीराम चरित मानस महाकाव्य पठन और महाप्रसाद का हुआ आयोजन

मुंबई/जौनपुर : भगवान श्री शिव और कुलग्राम देवता श्री करुआसन डिह बाबा के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड श्रीराम चरित मानस महाकाव्य का संगीतमय पठन और महाप्रसाद का आयोजन जौनपुर जिलांतर्गत ग्राम गोविन्दपुर मनिहां में 29 जून 2021 को आयोजित किया गया। मनिहां ग्राम वासियों के अलावा पास पड़ोस स्थिति गांवों से गणमान्य नागरिकों और श्रीराम भक्तों ने महाकथा का रसास्वादन करने पहुंचे ।इस महान धार्मिक आयोजन में सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

ग्रामवासियों में ग्रामप्रधान व शिक्षाविद सुरेन्द्र राजभर, शिक्षाविद अभयलाल शर्मा, रणजीत सिंह, शास्त्री नवीन कुमार दुबे, राजेन्द्र दूबे, सुरेंद्र दुबे, दीपक सिंह, जयप्रकाश दुबे, साहेबराज सिंह, मुन्ना दूबे, धीरज दुबे, दिनेश दुबे मनोज दुबे, वरिष्ठ नागरिक रामसुभग दुबे, विक्रमादित्य दुबे, श्याम नारायण दुबे, नकछेद दुबे, जंगबहादुर सिंह, प्रवीण कुमार दुबे, सुरेन्द्र सिंह, शिक्षाविद श्री पाठक जी, वयोवृद्ध वरिष्ठ रंगमंचकर्मी कन्हैयालाल शर्मा, जितेन्द्र दुबे (बिकालू), शिक्षक जितेंद्र दीपचंद दुबे, प्रहलाद सरोज, मरजाद सरोज, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा आदि ने एकता का परिचय देते हुए सर्व समाज के युवाओं को साथ ले धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

संगीतमय कथा वाचन का जिम्मा संगीतकार प्रसिद्ध हार्मोनियम वादक पंडित राजेन्द्र दूबे के सुपुत्र श्रीराम मानस प्रेमी और कथावाचक पंडित शिंपू दुबे ने सम्हाला। मंगलवार से शुरू इस धार्मिक आयोजन का समापन यज्ञोपरांत बुधवार को महाप्रसाद ग्रहणोपरांत हुआ जिसमें हजारों लोगों ने उपस्थित रहकर महाप्रसाद का लाभ लिया।

बता दें की गोविन्दपुर मनिहां ग्राम के इस जागृत देवस्थान पर अपनी मनोकामना पुर्ति के लिए दूर दराज से लोग आते हैं और हलवा पूरी का चढ़ावा चढ़ा कर मन्नतें मांगते हैं। मन्नतें पूरी होने पर धूम धाम से पूजा हवन आदि करतें हैं। ग्राम वासियों के अनन्य प्रेम, विश्वास और सार्थक प्रयास से यह धार्मिक आयोजन लगभग आधी सदी से निरंतर शुरू है। उपरोक्त आयोजन से पूर्व सुरेन्द्र राजभर ग्रामप्रधान ने सफाईकर्मियों को साथ लेकर मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई करवाया और ग्रामवासियों के आह्वान पर सभी लोगों ने वृक्षारोपण कर जल जंगल जीवन बचाने का संदेश देश के नागरिकों को दिया।

Related posts

Mirzapur : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत से आरोग्य मेले में पहुंचने वाले हुये लाभान्वित, 49 बच्चों का हुआ टीकाकरण

Khula Sach

टीसीएल ने डिजिटल डिस्प्ले के साथ वॉशिंग मशीन की अपनी नई रेंज लॉन्च की

Khula Sach

Mirzapur : फाइलेरिया निरोधी विशेष अभियान 26 अप्रैल से

Khula Sach

Leave a Comment