रोहतास, (बिहार) : सासाराम नौहट्टा प्रखड कर्मडीह गाँव मे आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओमप्रकाश राम के आदेश अनुसार फुलेन्द्र कुमार पिता धनपत राम को उनके युनियन के प्रति निष्ठावान और सामाजिक कार्यो को देखते हुए। उन्हे नोहट्टा प्रखड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा की नौहट्टा प्रखड के गरीब जनता, किसानों, विधवा, विकलागो, बेरोजगारो को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई मै यूनियन के साथ मिलकर लडूगा। सरकार द्वारा गरीब जनता तक मिलने वाली सभी योजनाओं को उन तक पहुचाए जाएगा।क्योंकि सरकार तो योजना धोषित कर देती है पर उस योजनाओं की जानकारी गरीब जनता तक नहीं पहुंच पाती है।आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन हमेशा संघर्ष करती है और करती रहेगी मुझे खुशी हुई की आज यूनियन ने हमे नोहट्हा प्रखड अध्यक्ष नियुक्त किया।