Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : गोंड अनुसूचित जनजाति की प्रमाण पत्र की लगातार माँग को देखते हुये DM ने बुलाई बैठक

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : गोंड अनुसूचित जनजाति की प्रमाण पत्र की लगातार माँग को देखते हुये आज जिला अधिकारी मीरजापुर ने अपने अध्यक्षता मे एक आवश्यक बैठक, अपने कार्यालय पर बुलाई जिसमे उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर के साथ साथ गोंड समाज की ओर से पूर्व सेक्टर कमीशनर के0एन0 गोंड, रामप्यारे गोंड, एडवोकेट ज्ञानेन्द्र ध्रुवे, लुवकुश गोंड, शिव कुमार गोंड, कमलेश कुमार गोंड, एडवोकेट प्रभाकर गोंड, पत्रकार बृजेश कुमार गोंड, सूरज कुमार गोंड आदि लोग के बीच पूर्व कमीश्नर के0एन0 गोंड ने उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के बहुत से आदेश को देखकर बताया कि गोंड अनुसूचित जनजाति के लोग पूरे मीरजापुर में पाये जाते है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार तहसीलदार सदर व उप जिला अधिकारी सदर ने जिला अधिकारी से एक सप्ताह का समय देने की माँग की जिसपर गोंड समाज के लोग व जिला अधिकारी मीरजापुर ने अपनी सहमति दी व जल्द विचार कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कहा है। बैठक के दौरान रामभजन गोंड, संजय गोंड, राहुल गोंड, धीरज गोंड, डा दिनेश गोंड, शिवकुमार गोंड आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

एनएचएआई की दिल्ली-देहरादून हाईवे परियोजना का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने किया निरीक्षण

Khula Sach

ओटीटी प्लेटफार्म पर मई में रिलीज होगी कई बहुप्रतीक्षित फिल्में …

Khula Sach

जीप रैंगलर : अब तक की सबसे काबिल एसयूवी अब भारत में असेंबल की जाएगी

Khula Sach

Leave a Comment