Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशराज्य

एनएचएआई की दिल्ली-देहरादून हाईवे परियोजना का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने किया निरीक्षण

दीपक कुमार त्यागी

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर. वी.के. सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली स्थित मोती लाल नेहरू पैलेस में अक्षरधाम से EPE जंक्शन NH-709B निरीक्षण किया। देश के आधुनिक नेशनल हाईवे में एक यह हाईवे दिल्ली-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कनेक्ट करेगा। दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून जाने वाला यह हाईवे बनकर तैयार होने के बाद न केवल दिल्‍ली से देहरादून जाने वालों का सफर आसान होगा, बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों का आवागमन भी सुविधाजनक हो जाएगा।

अक्षरधाम से लेकर दिल्‍ली बॉर्डर और बॉर्डर से लोनी बड़ौत का सफर कुछ ही मिनट का रह जाएगा। दिल्‍ली-देहरादून हाईवे की कुल 210 किमी लंबा है। सहारनपुर से देहरादून तक हाईवे बन चुका है। दिल्‍ली से सहारनपुर तक हाईवे का काम चल रहा है। दिल्‍ली से NH- 9 से सहारनपुर हाईवे NH-709B का काम चार हिस्‍सों में किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 155 किलोमीटर है इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण कार्य दो हिस्‍सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्‍शन (खेकड़ा) तक का कार्य दो हिस्‍सों में हो रहा है। इस निरीक्षण बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री जितिन प्रसाद,  लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह, कुलदीप सिंह चौहान एवं सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related posts

Mirzapur : कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को मिल रहा है रोजगार, चार सालों में बिजली, पानी सड़क एवं शिक्षा के क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व सुधार – मनोज जायसवाल

Khula Sach

इंडोस्टार सरिया द्वारा लखीमपुर और सीतापुर मे राजमिस्त्री प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का समापन

Khula Sach

Poem : “लौट आई हूं… “

Khula Sach

Leave a Comment