Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

जीप रैंगलर : अब तक की सबसे काबिल एसयूवी अब भारत में असेंबल की जाएगी

  • स्थानीय तौर पर असेंबल की जाने वाली 2021 जीप रैंगलर ने उत्‍पादन शुरू किया 
  • रंजनगांव से रोल आउट होने वाली रैंगलर दूसरी जीप एसयूवी होगी 
  • पूरे भारत में 26 जीप ब्रांड डीलरशिप्‍स पर प्री-लॉन्च बुकिंग्‍स खुली
  • भारत में 15 मार्च, 2021 से आधिकारिक बिक्री शुरू होगी

मुंबई : जीप ब्रांड द्वारा व्‍यापक ‘गो-लोकल’ रणनीति की घोषणा किए जाने के केवल एक महीने बाद, जीप इंडिया ने आज यह ऐलान किया है कि स्थानीय तौर पर असेंबल किए जाने वाले 2021 जीप रैंगलर के उत्‍पादन की शुरुआत उनके रंजनगांव स्थित संयुक्त उपक्रम मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में हो गई है।    

2020 Jeep® Wrangler Rubicon

जीप रैंगलर- दुनिया में सबसे काबिल और सम्‍मानित वाहन- का निर्माण इसके महान इतिहास और इसके साथ ही ऑफ रोड क्षमता, विश्वसनीय जीप डिज़ाइन, ओपन-एयर फ्रीडम, आधुनिक ईंधन-कार्यक्षम पॉवरट्रेन्स, बेहतर ऑन और ऑफ रोड डायनैमिक्स, और कई प्रकार की अभिनव सुरक्षा और उन्‍नत तकनीकी खूबियों के बेजोड़ संयोजन के साथ किया जाता है। 

जीप इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ दत्ता का कहना है,“जीप ने हमेशा ही क्षमता और ओपन-एयर फ्रीडम में सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व किया है और हमें बेहद गर्व है कि हमारा मेड-इन-इंडिया रैंगलर बाजार में इस महत्‍वपूर्ण विरासत की सुरक्षा करता है।”

2020 Jeep® Wrangler Rubicon

 “जीप रैंगलर उन चार स्थानकीकृत उत्पादों में से दूसरा है जिसे भारत में लॉन्च करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। हम अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दुनिया की सबसे ज़्यादा सम्‍मानित एसयूवी को और भी ज़्यादा सुलभ बनाना चाहते थे और हमें खुशी हो रही है कि हम उनकी महात्वाकांक्षाओं को पूरा कर पा रहे हैं।” 

2020 Jeep® Wrangler Rubicon

2021 जीप रैंगलर अब एक्‍सक्‍लूसिव बिक्री शुरू होने से पहले 15 मार्च से देश के 26 डीलरशिप्‍स पर प्रि-बुकिंग के लिए उपलब्‍ध है। 

2021 मेड-इन-इंडिया जीप रैंगलर की कीमत और विशेषताओं के बारे में मार्केट लॉन्च के समय घोषणा की जाएगी। 

Related posts

Mirzapur : पाल्क संस्था के बच्चों ने उठाया नगर को जागरूक करने का बेड़ा, प्रत्येक रविवार को करेंगे नुक्कड़ नाटक

Khula Sach

जनसोलर, इंडिया गो सोलर में कर रहा है मदद, उच्च दक्षता वाला 50W मोनो PERC रूफटॉप सोलर पैनल किया लॉन्च

Khula Sach

इंडेक्स फंड क्या है और कैसे कोई उसमें निवेश कर सकता है?

Khula Sach

Leave a Comment