Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

नव वर्ष का पहला दिन

– सरिता त्रिपाठी

शुरू हो गया आज एक और साल है,
पहला है दिन जो आज शुक्रवार है।

नया क्या संकल्प सब लेने को तैयार है,
बिन संकल्प के कैसा नया साल है,
सूर्योदय का रहता सबको इंतज़ार है,
सूर्य के उदय से देखो बदला आज साल है,
शुरू हो गया आज एक और साल है।

नयी नयी उमंगो से भरा सारा संसार है,
एक दूजे को देते देखो सब प्यार हैं,
उम्मीदों से जगमग सबका घर बार है,
जिधर देखो उधर ईश्वर की पुकार है,
शुरू हो गया आज एक और साल है।

पिछले साल की सीख अब साथ है,
इक्कीस से मिला कर रखना हाथ है,
पर दूरियाँ आपस में रखना बरकरार है,
वही तो कोरोना का अच्छा उपचार है,
शुरू हो गया आज एक और साल है।

Related posts

परिवहन का ‘डिजिटल वॉलेट’ के रूप में फास्टैग होगा विकसित: व्हील्सआई

Khula Sach

Mirzapur : सरकार को बदनाम करने की साजिश का सड़क ने खोला पोल

Khula Sach

शैडोफॉक्स देश भर में करेगा 75,000 डिलीवरी पार्टनर्स की भर्तियां

Khula Sach

Leave a Comment