Khula Sach
अपराधताज़ा खबरराज्य

कानपुर में हुए राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कोच विवेक कन्नौजिया पर हुआ जानलेवा हमला

मिर्जापुर: यूथ ताईक्वांडो एकेडमी के कोच विवेक कन्नौजिया द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि कानपुर में हुए 3 दिवसीय राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मिर्जापुर से 8 लड़के व 3 लड़कियों के साथ प्रतिभाग किया था, जिसमे बच्चों के अभिभावक भी साथ में मौजुद थें।

कोच ने बताया दिनांक 27 मई को शाम में जब बच्चों को मैच खिलाया जा रहा था तो मैनुल कदर और उनके 12 बड़े खिलाड़ी व सिमरन जैसवार के द्वारा मेरे उपर अभद्र लांछन लगाए हुए जानलेवा हमला किया गया। जिसमें मुझे काफी चोट भी आई थी।

उन्होंने बताया की घुरहूपट्टी के ताइक्वांडो टीम मैनुल कदर उर्फ सद्दाम के द्वारा मारपीट और गालीगलोच व सिमरन जैसवार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग हमारे साथ किया गया जिसकी सूचना ताइक्वांडो एसोसियेशन के सचिव शंभू नाथ सोनकर को मामले से अवगत कराया गया मामले को शांत कराने के नियत से सचिव द्वारा बाहर बुलाया गया लेकिन सचिव के सामने ही विपक्षीयों द्वारा मेरे साथ पुनः मारपीट करके घायल कर दिया गया तथा जाति सूचक गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया गया तथा जेल भेजने की धमकी दिया गया।

Related posts

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा

Khula Sach

Mirzapur : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मनिर्भर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया सम्मान

Khula Sach

Mirzapur : बोलेरो के धक्के से तीन बाइक क्षतिग्रस्त, घटना में मां बेटी घायल

Khula Sach

Leave a Comment