मिर्जापुर: यूथ ताईक्वांडो एकेडमी के कोच विवेक कन्नौजिया द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि कानपुर में हुए 3 दिवसीय राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मिर्जापुर से 8 लड़के व 3 लड़कियों के साथ प्रतिभाग किया था, जिसमे बच्चों के अभिभावक भी साथ में मौजुद थें।
कोच ने बताया दिनांक 27 मई को शाम में जब बच्चों को मैच खिलाया जा रहा था तो मैनुल कदर और उनके 12 बड़े खिलाड़ी व सिमरन जैसवार के द्वारा मेरे उपर अभद्र लांछन लगाए हुए जानलेवा हमला किया गया। जिसमें मुझे काफी चोट भी आई थी।
उन्होंने बताया की घुरहूपट्टी के ताइक्वांडो टीम मैनुल कदर उर्फ सद्दाम के द्वारा मारपीट और गालीगलोच व सिमरन जैसवार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग हमारे साथ किया गया जिसकी सूचना ताइक्वांडो एसोसियेशन के सचिव शंभू नाथ सोनकर को मामले से अवगत कराया गया मामले को शांत कराने के नियत से सचिव द्वारा बाहर बुलाया गया लेकिन सचिव के सामने ही विपक्षीयों द्वारा मेरे साथ पुनः मारपीट करके घायल कर दिया गया तथा जाति सूचक गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया गया तथा जेल भेजने की धमकी दिया गया।