कारोबारताज़ा खबर

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा

• एजीईएल ने स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टोरंटो स्थित स्काईपावर ग्लोबल के साथ निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जो तेलंगाना में 50 मेगावाट परिचालन सौर परिसंपत्ति का मालिक है। 

• इस अधिग्रहण के साथ, एजीईएल के पास 14,865 मेगावाट के कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो के साथ 3,395 मेगावाट की परिचालन क्षमता होगी।

अहमदाबाद : भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनियों में से एक, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने आज टोरंटो स्थित स्काईपावर ग्लोबल की 50 मेगावाट वाली परिचालित सौर परियोजना की एसपीवी में, 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

यह परियोजना तेलंगाना में स्थित है तथा अक्टूबर 2017 में चालू हुई थी। इस परियोजना का तेलंगाना के सदर्न पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के साथ दीर्घकालिक विद्ययुत खरीद समझौता (पीपीए) है।

इस अधिग्रहण के साथ, 14,865 मेगावाट के कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो वाले एजीईएल की अपनी परिचालन रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 3,395 मेगावाट हो जाएगी। लेनदेन का समापन प्रथागत स्वीकृतियों और शर्तों के अधीन है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री विनीत एस. जैन ने बताया कि “आंतरिक और बाहरी विकास अवसरों के जरिये अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना, 2025 तक 25 गीगावॉट क्षमता का निर्माण करने और विश्व की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनी बनने के हमारे दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है। हम परियोजना से परिचालन सुधार और मूल्य-अभिवृद्धि लाभ हासिल करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म और पूंजी प्रबंधन समझ की ताकत का लाभ उठाएंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »