Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : बोलेरो के धक्के से तीन बाइक क्षतिग्रस्त, घटना में मां बेटी घायल

ड्रमंडगंज में इंडियन बैंक के सामने हुई दुर्घटना

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : बुधवार को दोपहर लगभग बारह बजे इंडियन बैंक के पास बोलेरो के धक्का मारने से तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बैंक से रुपए लेने आयी लहुरियादह की महिला व उसकी बेटी उक्त दुर्घटना में घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहुरियादह निवासिनी महिला समजीरा अपनी बेटी सुषमा के साथ इंडियन बैंक ड्रमंडगंज से रुपए निकालने के लिए आयी थी। बैंक के सामने दोनों खड़ी थीं कि इतने में एक बोलेरो आयी और तीन बाइकों को क्षतिग्रस्त करते हुए महिला समजीरा (50) पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल व बेटी सुषमा (10) को भी घायल कर दिया। घायल मां-बेटी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज पहुंचाया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। समाचार लिखे जाने तक ड्रमंडगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी।

Related posts

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलो से एसीसी अमेठा ग्रीनफील्ड परियोजना का शुभांरभ

Khula Sach

एक दिन बचत साठ साल का फायदा – मनोज श्रीवास्तव

Khula Sach

Mumbai : अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Khula Sach

Leave a Comment