Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Chhatarpur : पं. धीरेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा अनगढ़ टौरिया में लगाएंगे वृक्ष

पितृ पर्वत के तहत 108 वृक्षारोपण होंगे

रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

छतरपुर, (म0प्र0) : पं. धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम द्वारा जिले में ग्याहर लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसक चलते उनके द्वारा अनगढ़ टौरिया में 108 वृक्षों को लगाया जाएगा। उनके मागदर्शन में भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया एवं पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है। वृक्षरोपण कार्यक्रम को पितृ पर्वन का नाम दिया गया है। जिसमें लोगों से अपील की जाएगी कि लोग अपने पुरखों की स्मृति में वृक्ष लगाए और उनकी माता-पिता की तहर सेवा करें। जिससे बागेश्वर धाम की मंशाअनुरूप जिले में ग्यारह लाख पेड़ लगाने का संकल्प पूर्ण हो। इसी तरह वृक्ष लगने से लोगों को प्रकृति की मार नहीं झेलना पड़ेगी। गुरुवार को अनगढ़ टौरिया पहाड़ी पर पं. धीरेंद्र कृष्ण महाराजा द्वारा 108 वृक्ष लगाएं जाएगे। अत: अर्चना गुड्डू सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि लोग अपने पितृों की यादव में एक वृक्ष जरूरी लगाए। जिससे सृष्टि का विनाश होने से बच सके। यदि हमें सांस लेनी है तो वृक्ष को काटने की वजह एक वृक्ष घर के आसपास लगाए और लोगों को प्रेरित भी करें। हम सब को मिलकर बागेश्वर धाम के 11 लाख पेड़ लगाने के अभियान में बढ़-चढ़ का हिस्सा लेना होगा। अर्चना सिंह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ों का विशेष महत्व है। इसी के साथ वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते है।

Related posts

इमेजिनएक्सपी द्वारा ‘एजुकेशन काउंसिलिंग मेला 2021’ का आयोजन

Khula Sach

Mumbai : श्री महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन

Khula Sach

Ghaziabad : बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव दीपक शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली

Khula Sach

Leave a Comment