Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : श्री महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन

मुंबई : खासदार पूनम ताई महाजन इन के मार्गदर्शन में वसुंधरा फाउंडेशन के अध्यक्ष और उत्तर मध्य जिला भाजपा उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश दाभोलकर, विवेका राजेश दाभोलकर और उनकी टीम की ओर से जागरूक महिला दिन निमित्त सांताक्रुज पूर्व मराठा कॉलोनी के सुभाष नगर और रामेश्वर सेवा मंडल में श्री महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मुक्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन शिविर का उद्घाटन भाजपा उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष एवं नगरसेवक शुसम सावंत, बांद्रा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेश जैन के हाथो किया गया।

अतिथि के रुप में भाजपा नेता व फ्लिम सिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा, भाजपा नगरसेविका सपना मात्रे, उपाध्यक्ष्य नरपत शिंघ राज पुरोहित, प्रोफेसनल सेल डिस्ट्रिक अध्यक्ष एडवोकेट केसव शिंदे, डॉ सामंत, भाजपा गुजराती सेल के अध्यक्ष संजीव पटेल, आरटीआई कार्यकर्ता समाज सेवक एवम वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली, एनजीओ सेल अध्यक्ष हेमंत जांगला जी, समाज सेवक कुणाल संगोई, सरजीत फुलमाली व अन्य मान्यवर उपस्थित थे, इस मेडिकल कैंप में दांत, आंख, इसीजी, डायबिटीज के साथ जनरल फिजिशियन जैसी सुविधा का सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लाभ लिया, कार्यक्रम में श्री महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी जयकांत हिरानी, संदीप पारिख और भावेश दोशी का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

वर्ष 2021 होगा 14 महीनों का : अतुल मलिकराम, फाउंडर, PR 24×7 (पीआर 24×7)

Khula Sach

कहानी : भूख

Khula Sach

Mirzapur : 3.83 लाख बच्चे हुए पोलियो के खुराक से लाभान्वित, 8 फरवरी तक चला अभियान

Khula Sach

Leave a Comment