ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : प्रभारी/प्रत्याशी बसपा पुष्पलता बिन्द गरीब कन्या की शादी में ग्यारह हजार रुपए का किया आर्थिक सहयोग

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व बहुजन समाज पार्टी द्वारा 397 मझवां विधानसभा सीट से घोषित प्रभारी/प्रत्याशी पुष्पलता बिन्द पत्नी हरिशंकर बिन्द द्वारा अपने इटवा गाँव निवासनी निर्मला बिन्द, पत्नी स्वo स्वरूप बिन्द की पुत्री मनीषा बिन्द कि शादी में ₹11000 रुपये का आर्थिक सहयोग कर पुण्य के भागीदारी बने वही लोगो मे इस नेक कार्य के लिये काफी सराहना की जा रही है।

ग्राम प्रधान व प्रभारी/प्रत्याशी बसपा पुष्पलता बिन्द ने मीडिया को बताया की राजनीति के साथ साथ समाज सेवा हमारा शौक है, इसलिये अध्यापिका की नौकरी छोड़कर लोगो के सेवा मे आई हू। अगर जनता 2022 मे हमे सेवा का मौका दिया तो हम इसी तरह जनपद के गरीबो का सेवा करती रहूंगी।

आप को बतादूं की राम स्वरूप बिन्द की मौत 6/7 वर्ष पहले पेड़ के गिरने से हो गई थी जिनको 3 लड़की और 2 लड़के थे बच्चे काफी पत्नी निर्मला बिन्द ने किसी तरह बच्चो की परवरिश कर बड़ा की और आज उनके हाथ पीला कर रही है। लेकिन दहेज जैसी दानव आज किसी की मजबूरी नही समझती है। जरूरी भी है अगर लड़कियो को अच्छे घर मे भेजना है तो दहेज देना ही पड़ेगा। कल बड़ी लड़की मनीषा की शादी है आज उनकी माता हमारे कार्यालय पर आई जिनको और हमारे द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप मे 11000 रुपये कन्यादान स्वरूप दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »