Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

क्योंकि हप्पू सिंह झूठ नहीं बोलता!

मुंबई : एण्डटीवी का लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपनी बेहतरीन स्टार कास्ट और ट्विस्ट व टर्न के साथ दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। इसकी घरेलू काॅमेडी और मनोरंजन से भरपूर कहानी की वजह से दर्शकों को सप्ताह दर सप्ताह इसका इंतजार रहता है। दबंग दुल्हनिया राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने हाल ही में कहा था कि उनके आॅन-स्क्रीन पति दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) काफी हद तक किंग आॅफ काॅमेडी गोविंदा से मिलते-जुलते हैं और इसलिये योगेश के साथ शूटिंग करना उन्हें गोविंदा की याद दिलाता है। और संयोग देखिये! आगामी कहानी भी गोविंदा की फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से प्रेरित है, जो दरोगा हप्पू सिंह को वैसी ही दुविधा में डाल देता है। उसे सच, झूठ और माँ की कसम में से किसी एक को चुनना होगा! कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) हमेशा अपने बेटे हप्पू और उसकी झूठ बोलने की आदत को लेकर चिंतित रहती हैं। हप्पू की यह आदत छुड़ाने के लिये अम्मा यह कसम देने के लिये उस पर दबाव बनाती है कि वह अब झूठ नहीं बोलेगा। इसके बाद हप्पू कई हास्यास्पद, मनोरंजक और विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है। हप्पू का सीधा-सीधा सच बोलना लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा है। अब हप्पू करे तो करे क्या? इस दिलचस्प कथानक के बारे में, योगेश त्रिपाठी, यानी दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘हम सभी यह मानते हुए बड़े हुए हैं कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। हालांकि, कई बार, सच पर टिके रहने से हालात विपरीत हो जाते हैं और मनोरंजक स्थितियाँ बनती हैं। और हप्पू के साथ भी यही होता है। अपनी माँ को कभी झूठ न बोलने का वचन देने के बाद, उसका सामना हास्यास्पद परिस्थितियों से होता है, जो उसे बड़ा झटका देती हैं। उसके सच बोलने से उसके करीबी लोग आहत होते हैं और उसे उम्मीद से ज्यादा परेशानी होती है। हम अक्सर किसी की भावनाओं को आहत होने से बचने या बहस से बचने के लिये झूठ बोलते हैं। यह एपिसोड बहुत मजेदार और मनोरंजक होगा, जिसमें हप्पू मजेदार स्थितियों में फंसा नजर आयेगा। फिर यह देखना रोचक होगा कि हप्पू कितने समय तक कटोरी अम्मा को दिया वचन निभाता है। इसके आगे क्या होगा, यह जानने के लिये आपको यह एपिसोड देखना होगा।’’

Related posts

Hordoi : कोरोना मरीजों की मदद के लिए शिवम द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के लिए जारी किया अपना ही वीआईपी हेल्पलाइन नंबर

Khula Sach

Mirzapur : निर्देश के बावजूद कैश वैन एवं बैंक कर्मचारी द्वारा नियमों की, की जा रही है अवहेलना

Khula Sach

नए वायरस को लेकर चिंता में आई कमी से तेल की कीमतों में आई तेजी

Khula Sach

Leave a Comment