Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : निर्देश के बावजूद कैश वैन एवं बैंक कर्मचारी द्वारा नियमों की, की जा रही है अवहेलना

रिपोर्ट : बृजेश गोंड/आशुतोष गुप्ता

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : प्र0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव थाना को0शहर द्वारा 18 जून 2021 को मिशन कम्पाउण्ड स्थित आईसीआईसीआई बैंक को चेक किया जा रहा था कि इसी दौरान बैंक में पैसा जमा करने हेतु 02 कैश वैन 1-CMS 2-SEQURE VALUE की आयी। 8 जून 21 को बेलतर स्थित एक्सिस बैंक में हुई घटना के उपरान्त कैश वैन से पैसा बॉक्स में रखकर सम्बन्धित बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया था परन्तु आज पुनः उपरोक्त दोनो कैश वैन के कर्मचारीगण द्वारा पैसा बैंग में ही रखकर जमा करने के लिए लाया जा रहा था। जिन्हे पुनः हिदायत की गयी कि कैश वैन में पैसा बॉक्स में रखा जाय तथा लॉक सहित बॉक्स के माध्यम से ही पैसे को बैंक काउण्टर तक ले जाया जाय।

कैश वैन के कर्मचारियो द्वारा पुनः लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा जनपद में चलने वाली कैश वैन के कर्मचारीगण को थाना को0शहर पर बुलाकर उनके साथ बैठक की गई तथा कैश वैन से पैसा ले जाने व लाने में सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । पुनः इस प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित कैश वैन प्रबन्धन के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी ।

Related posts

Varanasi : मिशन शक्ति के तीन मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन – डॉ मनोज कुमार तिवारी

Khula Sach

निराला 20वीं सदी के ही नहीं बल्कि 21वीं सदी के आगे के भी कवि

Khula Sach

Mirzapur: घंटाघर कवि सम्मेलन में बतौर के रूप में पहुंची डीएम दिव्या मित्तल ने सुनाई कुछ पंक्तियां

Khula Sach

Leave a Comment