Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Chhatarpur : ग्राम चोबार में मुकेश पटेल समाजसेवी ने बढ़ाए मदद के हाथ, वितरित किया मास्क व सेनेटाइजर

रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

छतरपुर, (म0प्र0) : ग्राम पंचायत चोबार तहसील राजनगर जिला छतरपुर में विकलांग कल्याण समिति के माध्यम से गांव के युवाओं द्वारा कोरोना से सावधान रहने और कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्राम बासियो को मास्क, सेनेटाइजर व साबुन का वितरण किया तथा लोगो को जागरूक करते हुए समझाया कि सरकार के नियमों का पालन करे मास्क, सेनेटाइजर प्रयोग जरूर लगाएं एवं बिना कार्य के घर से ना निकले व गाव में जो भी बाहर का व्यक्ति आय उसे रोके एवं उसके द्वारा जब जक जाँच न कार्रवाई जाए गांव में ना आने दे, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा जी ने जो कोरोना से गांव को बचने के लिए संकल्प अभियान चलाया है उसमें सहयोग करे और गांव को सुरक्षित रखे और खुद सुरक्षित रहे, गाव के युवाओं ने कहा यदि हमारा गांव सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं विभिन्न स्लोगन बना कर गांव में तख्तियां लेकर जागरूकता रैली भी निकली एवं सभी के गेटो एवं दरवाज़ों में जागरूकता पम्पलेट भी लगाए गए विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने सभी से विनम्र अपील करते हुए कहा कि आज कोरोना ने बहुत से करीबी दोस्तों को अपना ग्रास बना लिया है जिस का बहुत दुख है ईश्वर से प्रार्थना है कि अब आगे कोरोना से मृत्यु ना हो उन्ही की श्रद्धांजलि के लिए मैने गांव में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया है और रोज लोगो को जागरूक करता हूं, तथा निवेदन किया कि आज का समय बहुत कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है जहा हररोज जिले में 4 से 5 मृत्यु हो रही है देश दुनिया में कोरोना की मार है बहुत से लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही व अन्य सुविधाओं का भी अभाव है लोग परेसान है पूरे देश में गंभीर स्थिति है इस समय हमें घबराने की जरूरत नहीं है इस कठिन परिस्थिति में हमे देश अपने गांव,शहर का साथ देना है मै यह समझता हूं कि छोटे- छोटे प्रयास ही सफलता दिलाएगा हमें कोरोना योद्धाओ का सम्मान करना चाहिए तथा हर घर में गोयल (गुर मेन) का काड़ा बनाकर सभी को रोज पीना चाहिए जिससे कोरोना से तो बचाव होगा साथ में बुखार जैसी बहुत सी बीमारी नहीं होगी

Related posts

क्विक हील ने वित्त वर्ष 2021 में मजबूत वृद्धि दर्ज की

Khula Sach

Mirzapur : नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को 5 वर्ष के कारावास की सजा

Khula Sach

एएससीआई ने डिजिटल मीडिया पर प्रभावशाली विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए

Khula Sach

Leave a Comment