Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Chhatarpur : तहसीलदार ने 188 की कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को किया शील्ड

रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

बड़ामलहरा/छतरपुर, (म0प्र0) :  जनता कर्फ्यू के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते हुए दुकानदार के खिलाफ 188 की कार्यवाही कर दुकानों को शील्ड कर दिया।

जानकारी के अनुसार नगर व क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को कम करने व आम जन मानस के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कोरोना टॉस्क फोर्स अध्यक्ष एसडीएमराहुल सिलडिय़ा के निर्देशन में लगातार नायब तहसीलदार द्वारा अधीनस्थ अमले व पुलिस बल के साथ नागरिको से  लॉकडाउन का पालन कराने को भारी मशक्कत करना पड़ रही है लेकिन रहवासी नागरिक व दुकानदार उक्त महामारी के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे है। न तो लोग घरों में रह रहे है और दुकानदार  चोरी छुपे सामान ग्राहकों को बेच रहे है। बुधवार को नायब तहसीलदार सुनील बाल्मीक ने थाने के सामने एक फर्नीचर दुकान, दो किराना दुकान, एक ज्वेलर्स और  बस स्टैंड पर कपड़ा व्यापारी पर और कुल  8 दुकानदारों पर दुकान में चोरी से ग्राहको को सामान बेचते हुए पकड़ कर उसके विरुद्ध धारा 188 की कार्यवाही कर दुकान को शील्ड कर दिया।  उक्त समूची कार्यवाही में  थाना प्रभारी राजेश बंजारे, सदर पटवारी होशियार सिंह, पटवारी माधव सिंह, राजपूत प्रभारी  एसआई अमित मिश्रा, बृजेश अग्निहोत्री, सोनू खान अमित रावत, रतन रजक  के साथ राजस्व नगर परिषद का अमला व पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

Mirzapur : डस्टबिन का करे प्रयोग, नगर को स्वच्छ बनाने में करे सहयोग- नपाध्यक्ष

Khula Sach

कविता : मां की बात ही अलग होती है

Khula Sach

Mirzapur : सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में डायरिया से बचाव के लिए किया जा रहा है जागरूक

Khula Sach

Leave a Comment