Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा पुलिस बल के साथ की गयी सघन कांबिंग

रिपोर्ट : कमलेश मौर्य/आजाद अली

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के हेतु 6 अप्रैल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनसंवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने तथा पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए क्षेत्राधिकारी आपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र देवरी जंगल में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन काबिंग की गयी।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा नौडीहा, जाफर खानी, भोकरौध व प्रभारी निरीक्षक लालगंज व चौकी प्रभारी संतनगर द्वारा पुलिस बल के साथ सिरसी जंगल में कांबिंग कर संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी, एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी।

Related posts

Varanasi : अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 25 दिसम्बर को

Khula Sach

Mirzapur : बोलेरो के धक्के से तीन बाइक क्षतिग्रस्त, घटना में मां बेटी घायल

Khula Sach

Mirzapur : कायस्थ समाज को एक सूत्र में पिरोकर संगठन शक्ति को इस कदर मजबूत किया जाए कि किसी में भी हमारी उपेक्षा का साहस न हो सके : डा0 शक्ति श्रीवास्तव

Khula Sach

Leave a Comment