Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में मुम्बई भाजपा मुख्यालय में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया

रिपोर्ट : रवि यादव

मुम्बई : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बंसतस्मृति, दादर (पूर्व) में पार्टी स्थापना दिवस आज हर्षोलास के साथ मनाया गया। मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने पार्टी कार्यालय के मुख्यद्वार पर पार्टी ध्वज फहराया तथा कार्यालय में पार्टी संस्थापको की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिठाईयाँ बांटी। मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक परिवार है। विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के नाते हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाये।

भाजपा पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर आज मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में शहर के सभी जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से सतर्कता तथा महाराष्ट्र सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम को क्रियांवित किया जा रहा है। पार्टी मुख्यालय में मंगलप्रभात लोढ़ा के साथ पार्टी उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, विधायक कालिदास कोलंबकर, कार्यालय मंत्री दिलीप गोडांबे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

बोरीवली में ‘इंटेलिजेंटिया एक्सिस’ परियोजना शुरू

Khula Sach

Mirzapur : साहित्यकार चुनारी लाल

Khula Sach

रक्षाबंधन के लिए ‘द बॉडी शॉप’ के बेहतरीन गिफ्टिंग सेट्स

Khula Sach

Leave a Comment