रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ.प्र.) : नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बन्दरों के आतंक को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दी बताया कि इसके लिए मथुरा की टीम मोहल्लों का चक्रमण कर जल्द ही धर पकड़ आरम्भ करेगी । बन्दर को पकड़ने के बाद उन्हें आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया जायेगा ।
नगर के कटरा बाजीराव मोहल्ले में कभी नजर आने वाले बन्दर अब नगर के सभी मोहल्लों में नजर आ रहे हैं। बंदरों के आतंक और हमले के चलते कई लोगों के जख्मी होने के बाद नगर पालिका परिषद ने मथुरा से बन्दर पकड़ने वाली टीम को बुलाया है। टीम लीडर फुरकान ने बताया कि उसके परिवार में तीन पीढ़ी से बन्दर पकड़ने का काम करते आ रहे हैं। बंदरों को किसी प्रकार हानि पहुंचाए बगैर उन्हे पिंजड़े में पकड़ कर जंगल में छोड़ते आ रहे हैं। जिले में बंदरों को पकड़ने के बाद उन्हें शहर से दूर जंगल में छोड़ा जायेगा।
मनोज जायसवाल ने कहा कि अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद ही नगर के विकास के लिए जो सपना देखा था। उसमे से एक बन्दरों के आतंक से लोगों को मुक्त करना भी शामिल हैं। जिस पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है।