Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : ओझा की हत्या का पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

स्वाट, एसओजी व थाना पड़री की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिले के थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत 19/20 फरवरी 2021 की रात्रि में ग्राम लोकापुर निवासी लल्लू बिन्द पुत्र शिवप्रकाश उर्फ लवधर उम्र करीब-62 वर्ष, जो झाड़-फूक एवं ओझाई का काम करते थे। जिनकी हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खेत पर बने मकान के पास कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर धारा 302 भा0दवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना का कारण एवं अभियुक्त अज्ञात होने के कारण घटना का अनावरण काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था।

उक्त अभियोग की विवेचना तथा हत्या के सफल अनावरण हेतु विवेचक प्रभारी निरीक्षक पड़री एवं स्वाट टीम द्वारा अनवरत कठोर परिश्रम करते हुए सुरागरसी पतारसी के द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त होने के पश्चात् मुखबिर की सूचना पर तिगोड़ा नहर पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जिन्होने अपना नाम पता संतोष बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द एवं लल्लू बिन्द पुत्र रामदेव बिन्द निवासीगण लोकापुर थाना पड़री मिर्जापुर बताया हिरासत में लिए गए। दोनों अभियुक्तों द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना कारित करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक द्वारा दोनों अभियुक्तों को भूत-प्रेत की बाधा करके लगातार परेशान किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा व हथौड़ी बरामद किया गया।

घटना के अनावरण में थाना पड़री के प्रभारी निरीक्षक वेंकटेश तिवारी मय हमराह उ0नि0 राकेश कुमार, हे0का0 संजय यादव, का0 संजय सिंह, एसओजी टीम के प्रभारी उ0नि0 जगदीप सिंह मय हमराह हे.का. लालजी यादव, का0 अजय यादव, का0 मनीष सिंह व का0 भूपेन्द्र यादव तथा स्वाट प्रभारी उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा मय हमराह हे0का0 बृजेश यादव, हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 राजसिंह राणा व का0 नितल सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

मुंबई में ‘स्टडी एब्रॉड फेस्ट’ का आयोजन

Khula Sach

Mirzapur : नए संसद भवन में विश्वप्रसिद्ध इतिहासकार डॉ काशीप्रसाद जायसवाल की प्रतिमा लगे- रीता जायसवाल

Khula Sach

Chhatarpur : एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो एवं जलवायु परिवर्तन परिषद के लिए राष्ट्र कार्रवाई की एकता गुजरात के बीच हुआ करार

Khula Sach

Leave a Comment