रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : उ0प्र0 राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या डा0 नीता साहू की अध्यक्षता में 19 फरवरी 2021 को अष्टभुजा डाकबंगला सभागार में समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। जिसमें सदस्या द्वारा शिक्षा, बाल श्रम, स्वास्थ्य, पोषण मिशन, पाक्सो प्रकरण, विषयो पर समीक्षा की गई। समीक्षा में जनपद मीरजापुर बाल विकास गृह, शिशु गृह को खुलवाये जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को प्रेषित करने को कहा गया।
बैठक में एस0पी0 सिटी संजय वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0डी0 गुप्ता, जिला प्राबेशन अधिकारी गिरीश दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सरंक्षण अधिकारी डा0 रमेश, महिला कल्याण अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेंटर जिला बाल संरक्षण इकाई से समस्त कार्मिक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।