Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : अचला सप्तमी स्नान पर्व पर उमड़ा दर्शनार्थियों का जनसैलाब

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : कोन ब्लाक के चिल्ह क्षेत्र के कोल्हुआ शाह में अचला सप्तमी स्नान पर्व पर उमड़ा दर्शनार्थियों का जनसैलाब। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हुआ शाह में अनंत काल से अचला सप्तमी के दिन स्नान पर्व का आयोजन होता है। जहां पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थी प्रतिवर्ष स्नान करके दान देकर पुण्य का लाभ लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो लोग प्रयागराज में स्नान नहीं कर पाए हैं, वह अचला सप्तमी के दिन स्नान करने पर वही पूर्ण लाभ होता है जो लाभ प्रयागराज में स्नान करने से प्राप्त होता है। मेले में हजारों की संख्या में दुकानें लगी हुई है। जिसमें मिष्ठान, लाई गट्टा, बच्चों के खिलौने, बिसारती बाना से लेकर तमाम दुकानें लगी हैं। प्रशासन की तरफ से कई थानों की पुलिस व्यवस्था, जिसमें महिला पुलिस बल, पुरुष पुलिस बल के साथ साथ गंगा जल क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है और साथ-साथ फायर ब्रिगेड की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है।

मेले में जिला पंचायत सदस्य अमरेश चंद्र यादव के देखरेख में मेले में स्नान घाट और बैरकेटिंग की व्यवस्था की गई है। मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार चौबे के सहयोग से कई टीमें बनाई गई हैं, जो कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। इस मेले में पुलिस सुरक्षा बल के साथ साथ मेला व्यवस्था सीमित कोल्हुआ की देखरेख में ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव, सूर्यनारायण यादव, सुशील कुमार उपाध्याय, तन्मय उपाध्याय, निशांत उपाध्याय सहित तमाम लोग सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

Related posts

फिनोलॉजी वन’ के तहत फिनोलॉजी ने प्रीमियम सेवाओं की घोषणा की

Khula Sach

Mumbai : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एकनाथ गायकवाड का निधन

Khula Sach

Mirzapur : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी व अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना चील्ह व कछवां पर लगायी गयी चौपाल

Khula Sach

Leave a Comment