सांसद ने राजबहादुर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
रिपोर्ट : कमलेश मौर्य/ आजाद अली
मीरजापुर, (उ.प्र.) : सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजबहादुर सिंह द्वारा दिया गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे गुरुवार को बरखेड़ा में स्थित चौधरी राम हरख सिंह इंटर कॉलेज परिसर में संस्थापक स्वर्गीय राज बहादुर सिंह के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि लालगंज व हलिया जैसे अति पिछड़े इलाके में यह कॉलेज शिक्षा की अलख जगा रहा है। हर साल सैकड़ों बच्चे यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर निकलते हैं। यह राजबहादुर सिंह जी की देन है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है। शिक्षा दान से बड़ा कोई दान नहीं है उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछड़े इलाके में आगे भी इसी तरह से ज्ञान की गंगा बहाते रहें। उन्होंने प्रबंधन को आश्वस्त किया कि उनसे किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत हो तो निस्संकोच कह सकते हैं।
सांसद ने कहा कि वे जनपद को शिक्षा का हब बनाना चाहती हैं। मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होने वाला है। इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इंजीनियरिग कॉलेज भी लगभग तैयार है। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए भी प्रयासरत हैं। इसके पहले कॉलेज पहुंचने पर सांसद का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपना दल एस छानवे विधायक राहुल प्रकाश कोल जी, बेचन सिंह प्रधानाचार्य, रमाकांत सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद, डॉ. एस पी पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, जिला महासचिव, लालजी मौर्य, जिला सचिव राजाराम पाल, सतीश अग्रहरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, तुलसी पाल, राजेश्वरी पटेल, जनार्दन कोल, नगर विधान सभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, रतन सिंह पटेल, अनिल सिंह पगड़ी, सत्यम गोलू, सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।