Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : मेरा जनेऊ, मेरा सम्मान में देश की गरिमा समाहित – अजित

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : मेरा जनेऊ मेरा सम्मान के तहत जिले में पहुंचे मै ब्राह्मण हूं संगठन ने समाज की उपेक्षा पर चिंता जताया। कहा कि साजिश के तहत संस्कार और संस्कृति को नष्ट करने का खेल अब बर्दास्त नही किया जायेगा। अजित त्रिपाठी ने कहा कि अस्तित्व की रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करना ही होगा ।

नगर के गुड़हट्टी में आयोजित सभा में श्री त्रिपाठी ने कहा कि समाज को दिशा देने वाले ब्राह्मण समाज को साजिश के तहत अछूत बनाने का काम आजादी के बाद किया गया। आरक्षण और सुविधा की दुधारी तलवार से समाज को बांटने का काम किया गया। अब जरूरत अपनी शक्ति को पहचान कर उठ खड़े होने की है। अनुराग पांडेय ने कहा कि संपूर्ण समाज को बेहतरी का डगर दिखाने वाले समाज को ही काट कर अलग करने की राजनैतिक मंशा कभी सफल नहीं होगी । सत्य प्रकाश ने कहा कि मिथ्या बातें कर समाज को हासिये पर रखने के लिए संस्कार और संस्कृति का मजाक बनाया जा रहा है । जिसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दास्त नही करेगा। इस मौके पर ज्ञानेश्वर द्विवेदी, नितिन अवस्थी, संजय मिश्र, विंधेश्चरी, राजू मालवीय एवं विनोद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related posts

Mirzapur : भारत की खुशहाली किसानों के खुशहाली से ही सम्भव – दारा सिंह चौहान

Khula Sach

kalyan : 6 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Khula Sach

एमजी मोटर की झूमकार और ओरिक्स के साथ साझेदारी

Khula Sach

Leave a Comment