Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिले की थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी की 4 अदद मोटरसाइकिल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट के उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 अभयनाथ यादव के साथ क्षेत्र में देखभाल के लिए गश्त व चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलना स्थित शिव मंदिर के पास चार व्यक्ति चोरी की मोटसाइकिल के साथ खड़े है। शायद किसी का इंतजार कर रहे है।

प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर चार व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर चारो ने अपना-अपना नाम व पता क्रमशः रंजीत उर्फ अल्लू पुत्र अनन्त निवासी धरम्मरपुर थाना चुनार मीरजापुर, मनोज पुत्र रामवृक्ष निवासी धरम्मरपुर थाना चुनार मीरजापुर, शुभम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी गंगापुर थाना चुनार मीरजापुर, व तेजू पुत्र अदालत निवासी कोलना थाना अदलहाट मीरजापुर बताया। मोटरसाइकिलो के कागजात मांगने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिलो को उन्होने मिलकर जनपद सोनभद्र के अलग-अगल स्थानो से चोरी किया है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि पकड़ लिए गए। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर धारा 379, 411, 419, 420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

Related posts

‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी

Khula Sach

टाटा मोटर्स ने बीएस6 फेज 2 उत्‍सर्जन नियमों से पहले अपने व्‍यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाईं 

Khula Sach

Varanasi : 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 तक आयोजित हो रही द्वितीय काशी चैलेंज कप ओपन नेशनल प्रतियोगिता

Khula Sach

Leave a Comment