रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट एवं संरक्षण के जिला मिर्जापुर के सम्मानित पदाधिकारियों के द्वारा मिर्जापुर कचहरी स्थित अधिवक्ता चैंबर्स पर कोरोना वैश्विक महामारी में थाना देहात कोतवाली अंतर्गत थानाध्यक्ष रहते हुए अभय कुमार सिंह द्वारा किए गए उत्कृष्ट मानव सेवा के दृष्टिगत तथा करोना वैश्विक महामारी में मिर्जापुर के पीड़ित असहाय वंचितों जरूरतमंदों एवं गरीबों की निस्वार्थ सेवा के लिए उन को अंग वस्त्र भेंट करते हुए विशिष्ट कोरोना योद्धा सम्मान 2020 प्रदान करते हुए तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया गया। अभय सिंह जो वर्तमान में थानाध्यक्ष अदलहाट हैं उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से पुलिस सेवा के पवित्र उद्देश्य को पूरा करने का कार्य किया है। ऐसे पुलिसकर्मियों पर मिर्जापुर के एक एक जन को गर्व है, नाज है। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा ऐसे निडर और कर्तव्य परायण पुलिस अधिकारियों का बराबर सम्मान किया जाता रहेगा।
इस दौरान संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे राजनेता ने अभय सिंह जी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनको यह सम्मान स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया इस दौरान प्रमुख रुप से दिलीप सिंह गहरवार संयोजक मिर्जापुर सेवा समिति, सुजीत कुमार वर्मा एडवोकेट जिला प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण, संजय कुमार गुप्ता, जय प्रकाश सेठ संजीव कुमार शुक्ला, रत्नेश विश्वकर्मा, छोटेलाल तिवारी, राजमणि दुबे, विनीत कुमार दुबे, सुशील कुमार पांडे, दिलीप सिंह पटेल इत्यादि दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।