रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद के कछवां थाना क्षेत्र के कटका जीटी रोड पर शुक्रवार की भोर में साइकिल सवार रामलखन (55) अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग रोने बिलखने लगे।
भदोही जनपद के महराजगंज निवासी रामलखन सब्जी खरीदकर बेचने का कार्य करते थे। वह प्रतिदिन की तरह शु्क्रवार को भी भोर में कछवां मंडी सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। कटका जीटी रोड पर पहुंचे ही थे कि कोहरा अत्यधिक होने के चलते किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल में धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर तड़फड़ाने लगे और कुछ ही देर में अचेत हो गए। मंडी की ओर जा रहे अन्य सब्जी विक्रेताओं ने इसकी सूचना रामलखन के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने तत्काल कछवां रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।