Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्थामीरजापुरराज्य

Mirzapur : माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर पर दुर्व्यवस्थाओं का बोलबाला, पुलिस अधीक्षक का निर्देश बेअसर

धड़ल्ले से निकास दरवाजे से दर्शनार्थियों को कराया जा रहा प्रवेश

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

मीरजापुर, (उ.प्र.) : विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर आजकल दुर्व्यवस्था चरम पर दिखाई दे रही है। इसका मुख्य कारण निकास दरवाजे से दर्शनार्थियों को प्रवेश कराया जाना है। तीन दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक अजयकुमार सिंह ने बताया था कि निकास दरवाजे से किसी दर्शनार्थी का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, पर उनके निर्देश का मन्दिर पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कोई असर नही देखा जा रहा है। निकास दरवाजे से प्रवेश पुलिस की सहमति के बगैर बिल्कुल नामुमकिन है। जनपद के पूर्व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस अनुचित प्रवेश पर पूर्णरूप से रोक लगा रखी थी। पर वर्तमान में इस पर किसी प्रकार का अंकुश नही लग पा रहा है। इस दुर्व्यस्था के लिए पूर्णतया मन्दिर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही जिम्मेदार है जो चंद प्रभावी तीर्थपुरोहितों के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम देते है। यही कारण है कि दर्शन के लिए लंबे समय से कतारबद्ध श्रद्धालु मन्दिर प्रशासन को गाली देते हुए जाते हैं।

Related posts

एएससीआई ने डिजिटल मीडिया पर प्रभावशाली विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए

Khula Sach

Mirzapur :’’एक मुटठी आसमां थीम गरीबों तथा समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए भरोसा,

Khula Sach

इस बार 14 जनवरी को मनाए मकर संक्रांति

Khula Sach

Leave a Comment