रिपोर्ट : रवि यादव
मुंबई : जयंतीलाल वै. मार्ग मनपा हिंदी शाला घाटकोपर के मुख्याध्यापक ह.रा. यादव के अध्यक्षता में एस.एम.सी. बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड जागरूकता अभियान के तहत नई वैक्सीन का महत्व बताते हुए डॉ. रीना असाई ने कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें तथा किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रतिदिन ऑनलाइन अध्ययन जरूर करें स्कूल बंद है परंतु अध्ययन- अध्यापन चालू है। शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के इस अमोघ मंत्र को मुख्याध्यापक ह .रा .यादव ने विद्यार्थियों एवं पालकों के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे हैं । बैठक समन्वयक प्रतिभा दुबे ,संगीता पाटिल ने पालकों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे और उन्हें नियमित प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर स्काउट पर्यवेक्षक बी.के. पुजारी , एस.एम. सी. की पूर्व अध्यक्षा मीरा यादव, प्रशिक्षक रविंद्र खरे, डाँ. संतोषी सूर्यकर ने उपस्थित लोगों सामने अपने जागरूकता पूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद राम अनुज सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।