रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ0प्र0) : मुख्यमंत्री के घोषणा के क्रम में त्वरित विकास योजना के अंतर्गत सोनपुर हनुमान मंदिर से सोनकर बस्ती तक मार्ग का लोकार्पण मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्त्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया। इस मार्ग की लागत ₹ 62.67 लाख एवं लंबाई 850 मीटर एवं कारदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मिर्जापुर रही। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में गांव के हर मार्ग को पक्का किया जा रहा है। इस अवसर पर अहरौरा नगर मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, भाजपा नेता हरिचरण सिंह, संजय भाई पटेल, अरुणेश, पंकज उपाध्याय, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किसान नेता सिद्धनाथ सिंह ने किया।