Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसान डाटा फीड कराएं – बीटीएम रमेश चन्द्र मौर्य 

रिपोर्ट : बृजेश गौंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के लाभार्थी कृषकों का सही आधार कार्ड डाटा बेस फीड न होने के कारण अभी तक काफी किसानों की धनराशि उनके खाते में नहीं जा पाई है। जिसके कारण किसान अभी तक इस सुविधा से वंचित हैं और इधर- उधर भटक रहे हैं। ऐसे कृषकों को लाभान्वित करने और कृषि विभाग के समस्त योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के उदेश्य से किसानों से अनुरोध है कि किसी भी कार्य दिवस में अपने आधार कार्ड, बैंक के पासबुक और खतौनी की छायाप्रति लेकर राजकीय बीज गोदाम बरेवा पर जल्द से जल्द सम्पर्क कर अपने आधार कार्ड के डाटा बेस को सही करा लें । भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार अब उन्हीं किसानों का भुगतान होना बाकी है जिनका आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग व संख्या दोनों पी एम किसान सम्मान निधि पोर्टल से सही -सही मैच नहीं कर रहा है। यह जानकारी विकास खंड नरायनपुर के बी टी एम रमेश चंद्र मौर्य ने दी है।

Related posts

छात्र-छात्राओं को किया गया पौधा वितरण व देखभाल की दिलाई गई प्रतिज्ञा

Khula Sach

अनियंत्रित बढ़ती आबादी पर सरकार अब क़ानून लाए !

Khula Sach

बीम्स फिनटेक ने 2022 का बेहतरीन समापन किया

Khula Sach

Leave a Comment