रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ0प्र0) : बिंध्याचल थाना क्षेत्र के बबुरा गांव मे बीती रात झोपड़ी मे आगलगी की घटना के चलते पचास हजार रुपए से अधिक का अनाज व भूसा जलकर खाक हो गया। गांव निवासी जगनरायन उर्फ साधू यादव का रिहायशी बस्ती के पास ही झोपड़ी है। झोपड़ी मे आठ कुंतल अनाज व भूसा भरा हुआ था। पास ही आधा दर्जन मवेशी खूंटे से बंधे हुए थे। किसान ने बताया कि रात्रि साढ़े 11 बजे मवेशियों के चिल्लाने से उसकी नींद खुल गई। उधर देखा तो झोपड़ी धू – धूकर जल रही थी। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने जान जोखिम में डालकर मवेशियों की रस्सी खोल दी। जिससे सभी मवेशी सुरक्षित बच गए। पड़ोसियों ने आसपास के हैंडपंपों से पानी निकालकर किसी तरह आग बुझाई। आग कैसे और किन परिस्थितियों मे लगी यह कोई नहीं बता पाया। पीड़ित किसान ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने रंजिशन आग लगा दी।