रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ0प्र0) : नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल यात्रा के 9वे दिन नगर के चंद्रदीपा वार्ड पहुँचे। जहाँ उन्होंने पैदल भ्रमण यात्रा की शुरुआत जटि के इनारा से प्रारंभ किया और वार्ड के ककरहवा, पसियान बस्ती, सोहता अड्डा, मौर्य बस्ती, बैरहवा चौराहा, हुसैन नगर मुस्लिम बस्ती, धईकरान मलीन बस्ती, केवटान बस्ती, काजी तालाब, सोनकर बस्ती होते हुये वहा की ज़मीनी समस्याओं को जाना। जिसमे मुख्य रूप से वार्ड में जलनिकासी, सीवर एवं सड़क की समस्या निकल कर आयी। जिसपे पालिकाध्यक्ष ने वहां के रहवासियों से कहा की मार्च के अंत तक अमृत योजना के अंतर्गत वार्ड में सीवर पड़ जाने के बाद सड़क और जलनिकासी के लिये नाली का निर्माण किया जायेगा। जिससे आप सभी को हो रही समस्याओं को दूर किया जायेगा इसके लिये दो-तीन महीने धैर्य बनाये रखे, आपको विश्वास दिलाता जल्द से जल्द आपकी समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे नेशनल हाईवे के कारण वार्ड के मुख्य मार्गो पर भारी समस्याएं देखने को मिली। जिसके कारण लोगो के घर मुख्य मार्ग से 5-7 फुट नीचे हो गये जिससे जलनिकासी,जलजमाव, पानी की पाइपे कट जाने एवं कई लोगो के घरों में सीवर का पानी जा रहा था। जिस पर नपा अध्यक्ष ने प्राधिकरण के अधिकारियों से बात-चीत कर जल्द ही समस्या का हल निकालने की बात कही। इस मौके पर बाबूराम गुप्ता, ज्ञान चंद गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, उमेश गुप्ता, अजय अग्रहरी, रविकर सिंह, शंकर बिन्द, रमाशंकर पासी, शैलेश अग्रहरि, शिवनाथ बिन्द, गिरीश बरनवाल, रामबाबू सोनकर, राजमन सोनकर, पिंटू बिन्द, गणेश शंकर साहू, गोविंद सरोज, मुकेश मौर्या, आशीष बिन्द, आशीष मौर्या, रविंदर सरोज, सुनील सरोज, राजकुमार बिन्द, शुभम पालिका से सुधीर कुमार वर्मा, देवेंद्र बहादुर सिंह, विक्की मौर्या, सुनील मौर्य, नंदकिशोर शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर शहजादे आदि मौजूद रहे।