रिपोर्ट : तपेश कुमार विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ0प्र0) : नवागत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों पर विचारोपरान्त स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर सम्बंधित तहसीलों प्राप्त आवेदनों में से 95 प्रकरणों पर विचार किया गया तथा 27 प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कृषक दुर्धटना बीमा लाभ कृषकों को समय से दिलाया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान रोशनी यादव, लालगंज जंग बहादुर, चुनार सेरन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।