रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ.प्र.) : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया मिर्जापुर चौथे दिन आज 27 दिसंबर गांव-गांव पांव-पांव पदयात्रा मड़िहान विधानसभा की पटेहरा ब्लॉक में जमुई में पहुंची। इस दौरान चौपाल के रूप में लोगों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर कहां की आज पिछड़ी को जातिगत गणना के आधार पर न प्रतिनिधित्व हैं न विशेष अवसर दलितों को लगातार उपेक्षित अपमानित किया जा रहा है। पूंजीवाद व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकार पिछड़ों व वंचितों की समता सम्पन्नता वह खुशहाली की दुश्मन बन कर उनके खिलाफ घृणित साजिश रच रहे हैं। आज सामान शिक्षा आर्थिक क्षेत्र में किसानों को भी लगातार कमजोर बनाने का काम कर रही है। पदयात्रा में प्रमुख महासचिव आशीष त्रिपाठी, विधानसभा के अध्यक्ष रमेश पटेल, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष महीप त्रिपाठी, राज कमल सिंह, सिकंदर, रानी उपाध्याय, प्रभात उपाध्याय, रमेश, त्रिभुवन सिंह, पटेल ब्लॉक प्रभारी पटेहरा तेजबली गौतम, प्रधान सुदामा कोल, रामू भारती, अर्जुन कॉल, पंकज कुमार आशुतोष सिंह आदि लोग रहे।
इसी क्रम में मझवा ब्लाक के प्रभारी प्रभात उपाध्याय के नेतृत्व में आही चडिया निगतपुर पदयात्रा में अवनीत अनुज ऋषभ गोपी राहुल आदि लोग रहे। चुनाव विधानसभा में अध्यक्ष भोला यादव के नेतृत्व में मगहा खानपुर मुन्नीपुर पदयात्रा में राम प्रताप यादव रविंदर शकील आदि लोग रहे। नगर विधानसभा में के अध्यक्ष आजाद कमलेश भारतीय के नेतृत्व में चिल्ह मलाधरपुर पदयात्रा निकाला गया अनिल देव गुड्डू यादव रवि सरोज मुस्तकीम दिलीप यादव सहित अन्य लोग रहे।