भदोही, (उ.प्र.) : अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा शाखा भदोही की बैठक 27 दिसंबर 2020 को काशीराज इंटर कॉलेज औराई भदोही में संपन्न हुआ। बैठक में महासभा को भंग किया गया तथा कार्यवाहक के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार गोंड को चुना गया, जब तक महासभा का नया गठन नहीं होता तब तक कार्यवाहक के रूप में कमलेश जिले का कार्यभार संभालेंगे तथा संगठन का पुनर्गठन 17 जनवरी 2021 रविवार को भदोही के चकवा महावीर मंदिर पर सुबह 10 बजे संपन्न किया जाएगा। भदोही के सभी सगा जनों को सूचित किया जाता है कि 17 जनवरी 2021 को चकवा महावीर सुबह 10 बजे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में कमलेश कुमार गोंड, जय शंकर गोंड, शिवलाल गोंड, मनोज गोंड, शंभू गोंड, मिठाई लाल गोंड, झालर चौधरी, राधेश्याम, बनारसी गोंड, कन्हैया लाल गोंड, राधेश्याम, पप्पू चौधरी, संतोष गोंड, कृष्ण कुमार, बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे।