Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : अज्ञात बदमाशों के द्वारा बाइक की छिनौती !

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ0प्र0) : जिले के मड़िहान थाना क्षेत्रांतर्गत बेला जंगल में शनिवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति से बुलेट मोटरसाइकिल के छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। ‘इंस्पेक्टर मड़िहान से मोबाइल पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 06.30 के आवास बेला जंगल में स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी महेन्द्र अपनी मोटर साइकिल से मड़िहान से घर लौट रहे थे। तभी बेला जंगल में तीन अज्ञात लोगों ने महेन्द्र को यह कहकर रोका कि पीछे दुर्घटना हुई हैं, और उनकी गाड़ी की चाभी निकाल लिए। महेन्द्र बिना कुछ सोचे पैदल चलकर मड़िहान थाने पहुंचा और सारी घटना बताया। समाचार लिखे जाने समय लगभग 08.45 बजे तक इंस्पेक्टर मड़िहान द्वारा घटनास्थल के आसपास बाईक को खोजबीन जारी थी।

Related posts

यूपी में चल रहा भजन : चल संन्यासी मन्दिर में तो जवाबी भजन भी शुरू है

Khula Sach

मुंगेर यूनिवर्सिटी की ऒर से अभिनेता राजन कुमार को किया गया सम्मानित

Khula Sach

औरतों की किस्मत : कुंडली भाग्य

Khula Sach

Leave a Comment