Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : संदिग्ध हालत में मिली युवती को ले गई पुलिस, पर कहाँ स्पष्ट नही !

विन्ध्याचल/मीरजापुर, (उ0प्र0) : विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकोढ़ी ग्राम में स्थित महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज के पूरब दक्षिण एक बगीचे से एक युवती जिसने जीन्स टीशर्ट पहन रखी थी संदिग्ध हालत में पुलिस को मिली । अष्टभुजा चौकी इंचार्ज ने कहा कि युवती को उसके परिजनों को मैंने सौप दिया है, पर उनका नाम पता मेरे पास मौजूद नही है ।

सूत्रों के अनुसार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब अकोढ़ी स्थित महेश भट्टाचार्य विद्यालय के पूरब दक्षिण दिशा की तरफ एक बगीचे में एक महिला कुछ काम कर रही थी, उसी वक़्त एक युवती जिसने जीन्स पैंट व टीशर्ट पहन रखी थी, लड़खड़ाती हुई आकर उसके पास गिर गई जो पास की पहाड़ी से उतर कर आई थी। उक्त महिला ने अपने मोबाईल फोन से 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी । सूचना के पश्चात दो चार पहिया वाहनों से पुलिस मौके पर पहुँची, तथा लगभग बेहोशी की हालत में पुलिस ने उठाकर अपने साथ ले गई। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इसका संज्ञान मैंने लिया है। परिजनों से भी बात हुई । परिजनों ने पुलिस से कहा कि हमलोग इस मामले में कोई शिकायत नही दर्ज कराना चाहते तो आपलोग क्यों परेशान है।

Related posts

“मेक योर सेल्फ फिट एंड बीट दा कोविड” :स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए 10 हजार किलोमीटर की “100×100 अल्ट्रा “ दौड़ लगाएंगे धावक समीर सिंह

Khula Sach

Poem : कितना अच्छा होता…

Khula Sach

Hollywood : हुमा कुरैशी की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Khula Sach

Leave a Comment