अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन जिले में कल

10 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने पर होगा जोर

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 21 दिसम्बर को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन जिले के 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों समेत 216 उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा। इस अवसर पर नवदम्पत्ति को परिवार नियोजन के साधनों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर पी0डी0 गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली बार 21 नवम्बर को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार इस दिवस का आयोजन हर माह केन्द्रों पर किया जाना है।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह ने बताया कि शासन की ओर से मिले मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र के अनुसार पिछले माह के सापेक्ष लाभार्थियों की हिस्सेदारी को 10 फीसदी बढ़ाने का है। कहा कि खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन पिछले माह की अपेक्षा 10 फीसदी अधिक केन्द्रों पर भी आयोजित किये जा रहे है। यदि यह कम पड़ेगा तो निजी चिकित्सालयों को भी विभाग की ओर से इस अवसरों के लिए लिया जायेगा। विभाग की ओर से तैयार किये गये वीडियों को जिले में आयोजित होने वाले वीएचएनडी व स्वच्छता पोषण दिवस पर मौजूद आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नव दम्पत्ति को परिवार नियोजन सम्बन्धी तरीकों के विषय पर प्रोत्साहित कर इन अवसरों पर आने के लिए प्रेरित करने का काम करेगी।

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डाक्टर पी0के0 पाण्डेय के अनुसार खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूह के लोगों को प्रोत्साहित किया जाना है। पहले समूह में उन महिलाओं को रखा गया जिनका प्रसव 1 जनवरी 2020 के बाद हुआ है। दूसरे समूह में 1 जनवरी 2020 के बाद विवाहित दम्पत्ति और तीसरे चरण में उन दम्पत्तियों को शामिल किया गया है। जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के विषय पर जागरूकता को बढ़ाना और स्वीकार्यता है। प्रसार-प्रसार व संवेदीकरण पर भी अत्यधिक जोर रहेगा। परिवार नियोजन के प्रसार-प्रसार के लिए होर्डिग, बैनर, पम्पलेट व सारथी वाहन आदि का भी विभाग सहयोग लेगा। इस दिवस का शुभारम्भ जिले में मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »