मीरजापुर, (उ0प्र0) : थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत घाटमपुर के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर होने की सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौक पर पहुंचा गया। घायल रविन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी अहरौरा थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र करीब-35 वर्ष, इन्द्रजीत सिंह पुत्र नन्दलाला सिंह उम्र करीब 52 वर्ष व इनकी माता दुलारी देवी उम्र करीब 80 वर्ष निवासी महरवा थाना अलीनगर चन्दौली को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा दुलारी देवी उपरोक्त को बीएययू ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है, थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की गई।