Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

महफ़िल-ए-राज श्री साहित्य सम्पन्न

छत्तीसगढ़ : राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि बहुआयामी प्रतिभा की धनी श्री विशाल मिश्रा जी का गोष्ठी में अभिवादन किया गया जिन्होंने बहुत सुंदर शब्दों मैं अपनी रचना के जलतरंग प्रभाव से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम के लिए गोष्ठी को बधाई दी और शुभा वचनों से अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

राज श्री साहित्य अकादमी मंच ने फिर से एक नया आयाम एक नए शिखर को छूते हुये मंच के तत्वाधान में ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम से आरम्भ मे संस्थापक राजेन्द्र कुमार राज जी द्वारा सभी कवियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की l मंच का संचालन रश्मि मृदुलिका जी एवं सपना अग्रवाल जी के द्वारा किया गया काव्य सम्मेलन का आरंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ जिसमे सपना अग्रवाल जी ने अपने मधुर स्वर प्रदान किया । इसके बाद मंच के संस्थापक आदरणीय राजेंद्र पांडेय जी ने सभी कवियों का स्वागत किया l

काव्यात्मक प्रतिवेदन…

मधुर, सौम्य, सुरभित स्वरों में, बही अविरल काव्य धारा।
मनमोहक प्रस्तुतियों से, आह्लादित हुआ परिवेश सारा।
राज श्री मंच के राष्ट्रीय ऑन लाइन कवि सम्मेलन में,
सुविज्ञ काव्य आभाओँ से, दर्शित हुआ अनुपम नजारा।।

सर्व प्रथम सपना मैम ने, मां शारदे का वंदन किया। संचालिका रश्मि मैम ने, सुहार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि विशाल जी के प्रेरक काव्य पाठ ने, हर्षित कर हृदयों को, सुवासित सदृश चंदन किया।। मणिमाला, वीना ने बेटियों पर प्रेरक कविता सुनाई। राजू छत्तीसगढ़िया जी ने मां की दिव्य भव्य महिमा गाई। संध्या मैम, बैकुंठ जी, शिव सागर जी की सुंदर कविताई से, आज की काव्य गोष्ठी में,आनंद की खूब बहार आई।। मैंने भी बेटी दिवस पर, अभिप्रेरक काव्य प्रस्तुति दी।सपना अग्रवाल ने, दीवार की काव्यात्मक स्तुति की। कोविद काव्यवृंद की प्रखरता ने इस काव्य समागम में, तन मन को पावन कर, खुशियों की अनंत अनुभूति भरी।

मृदुलिका का संचालन, प्रेरणास्पद व बेमिसाल था। ओजस्वी शब्द आभा से, स्वरों का शीर्षस्थ भाल था। पंकज जी व ज्योति की पुनीत उपस्थिति से काव्य सम्मेलन में मचा कविताओं का धमाल था। क्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे राजश्री ग्रुप के सलाहकार एडमिन ज्योति महाजन, महेंद्र कुमार, अध्यक्ष पंकज जोशी ने बहुत सुंदर शब्दों में मंच को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

वास्तव में राजश्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में रचनाकारों का यह सफर अनवरत चलता रहे बस यूं ही मंच की संचालिका रश्मि मृदुलिका द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की मंच का सफल संचालन करते हुए हमारी एडमिन संचालिका रश्मि मृदुलिका जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Related posts

आ गयी आप सभी की चहेती, अनिता भाबी! सूरत नई पर सीरत वही!

Khula Sach

एक नज़र : महाराष्ट्र में आक्सीजन सप्लाई की मौजूदा स्थिति

Khula Sach

Mirzapur : राष्ट्रपति सपरिवार मां विन्ध्वासिनी देवी का किया दर्शन पूजन

Khula Sach

Leave a Comment