Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

जौनपुर जिले के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार तिवारी

जौनपुर : देश के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार का केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर देश सेवा करने वाले जांबाज पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. गृह मंत्रालय द्वारा सम्मान पाना किसी भी पुलिसकर्मी के जीवन का सपना और लक्ष्य होता है. पुलिस विभाग में भी गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किए गए पुलिसकर्मी की अच्छी खासी इज्जत होती है तथा जनता भी अपने जांबाज जनसेवक को सम्मान की दृष्टि से देखती है.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से यह सम्मान प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को मिला है. कृष्ण कुमार सिंह को मिले इस सम्मान से जौनपुर जिले के नागरिकों में हर्ष की लहर व्याप्त है. बता दें कि कृष्ण कुमार सिंह वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। अपने 18 सालों के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई पुलिस थानों की जिम्मेदारी संभाली और बड़े-बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल कर कई जघन्य अपराधों का पर्दाफाश किया था। कृष्ण कुमार सिंह की सक्रियता को देखते हुए जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जौनपुर जिले में कई थानों का प्रभारी निरीक्षक बनाया था। वर्तमान में कृष्ण कुमार सिंह बतौर प्रभारी निरीक्षक जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस अधीक्षक कार्यालय जौनपुर में तैनात है। कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार सम्मान दिया गया है . गौरतलब है कि कृष्ण कुमार सिंह पूर्व में सुजानगंज थाने के भी प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं. अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने थाने में दलालों का प्रवेश बंद कर दिया था। जिसकी वजह से दलाली कर अपना जीवन यापन करने वाले कई दलालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसके अलावा पुलिस थाने में फर्जी मामले दर्ज कराकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले कई ब्लैकमेलरो को कृष्ण कुमार सिंह ने बेनकाब किया था. कृष्ण कुमार सिंह को सम्मान मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए सर्वेमऊ गांव की प्रधान रोशनी तिवारी के पति राहुल तिवारी ने कहा कि कृष्णकुमार सिंह को सम्मान मिलना जौनपुर जनपद के लिए गर्व की बात है, हम आशा करते हैं कि कृष्णकुमार सिंह अपनी पुलिस सेवा के दौरान ऐसे ही जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देते रहेंगे।

Related posts

Mirzapur : मड़िहान में हाथी की सवारी जंगल में ही नहीं बस्तियों में भी क्या करेंगे लोग पसंद

Khula Sach

कपिल देव बनें क्यूएमएस एमएएस के ब्राण्ड एम्बेसेडर

Khula Sach

Poem : मजदूर तो सब है यहां

Khula Sach

Leave a Comment