Khula Sach
मनोरंजनमीरजापुर

ट्रेडिंग में चल रहे सिंगर अमर अंदाज के गाने

मिर्जापुर/तपेश विश्वकर्मा : अमर मौर्या के जाने के बाद उनके छोटा भाई ने गायकी का सफर शुरू किया और बहुत ही कम समय में जिले भर लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गए। आपको बता दे की अमर अंदाज मिर्जापुर जिले के लहंगपुर के निवासी है जो अपने भाई के सपने को पूरा करने के लिए गायकी दुनिया में कदम रखे है।

इन दिनों उनका गाना “नीचे वाला सील भतार तोड़िए” यूट्यूब पर “सिंगर अमर अंदाज ऑफिशियल” चैनल के माध्यम से तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके गीतकार सतीश प्रजापति, संगीत रिकेश भाई, वीडियो डॉयरेक्टर अनूप गुप्ता है। वही इस पर सिंगर अमर अंदाज का कहना है की अगर ऐसे ही उनको फैंस का प्यार और सपोर्ट मिलता रहेगा तो बहुत जल्द ही वे अपने भाई के सपने को पूरा करने में कामयाब रहेंगे, उन्होंने अपने यह भी बताया की मंगलवार को उनका गाना अगला सॉन्ग “बोल बम का कान्हे पर लेके कावरिया जात तारे देवघर नगरिया” उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज होगा।

Related posts

Mirzapur : जमकर हो रहा दावत, बांटी जा रही मनमानी शराब, प्रशासन लाचार

Khula Sach

मानवीय त्याग और समर्पण पर आधारित है भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’

Khula Sach

क्या सूरज को मिलेगी उसके सपनों की रानी या उस पर होगा मंगल भारी? जानने के लिए देखिए ‘सूरज पे मंगल भारी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, ज़ी सिनेमा पर

Khula Sach

Leave a Comment