Khula Sach
ताज़ा खबर मनोरंजन

फिल्म निर्माता शांतनु भामरे को मिला महाराष्ट्र रत्न प्रेस्टीजियस पुरस्कार

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुम्बई : महानगर के बांद्रा (पश्चिम) स्थित होटल रंग शारदा में आप की आवाज़ फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वें महाराष्ट्र रत्न प्रेस्टीजियस पुरस्कार समारोह में अभिनेता गजेंद्र चौहान, अरुण बख्शी और संगीतकार दिलीप सेन के हाथों इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के तहत पंजीकृत फिल्म प्रोडक्शन हाउस शान से एंटरटेनमेंट के संचालक प्रोड्यूसर शांतनु भामरे को महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार समारोह के अध्यक्ष और आयोजक अंजन गोस्वामी हैं। फिल्म निर्माण के अलावा शांतनु अभिनय के क्षेत्र में भी काफी एक्टिव हैं। बॉलीवुड की चर्चित प्रोडक्शन हाउस शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले म्यूजिक वीडियो ‘तेरी आशिकी में’ के निर्माण के बाद शांतनु भामरे का नाम तेजी से उभर कर सामने आया और प्रतिफल स्वरूप उन्हें उनकी क़ाबलियत के आधार पर आप की आवाज़ फाउंडेशन द्वारा महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कार से नवाज़ा गया है। प्रोड्यूसर शांतनु भामरे द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘तेरी आशिकी में’ शामिल रोमांटिक और भावविभोर कर देने वाले गीत को निर्देशक राजीव चौधरी ने बड़े ही कलात्मक ढंग से अभिनेता शांतनु भामरे और अभिनेत्री एलेना टुटेजा पर फिल्माया है।

Related posts

देश के सबसे बड़े रीजनल पीआर अवॉर्ड्स शो- इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2022 ने 40 होनहार पीआर प्रोफेशनल्स को दी नई पहचान

Khula Sach

Mirzapur : धोखाधड़ी के मामले में 3 अभियुक्तों को 3-3 वर्ष के कारावास की सजा

Khula Sach

सिने फ़लक पे उभरता सितारा शांतनु भामरे

Khula Sach

Leave a Comment