Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

शांति उच्च शिक्षा एवम् तकनीकी महाविद्यालय के उद्घाटन पर मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

मिर्ज़ापुर/तपेश विश्वकर्मा 

लालगंज क्षेत्र अंतर्गत शांति उच्च शिक्षा एवम् तकनीकी महाविद्यालय पांडेयपुर लहंगपुर का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा दिनांक 25 जून 2023 की किया गया । जिसमे क्षेत्र के इंटर एवम हाई स्कूल में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया तथा इस महाविद्यालय की परिकल्पना एवम डिज़ाइन करने वाले इं0हेमंत कुमार ग्राम फिना, बिजनौर जो ए एन खोसला पदक तथा हिंदी अकादमी सेवा पुरुस्कार से सम्मानित को महाविद्यालय द्वारा शांति सेवा पुरुस्कार तथा इक्यावन सौ रुपए का पुरुस्कार मा0 मंत्री महोदया के हाथों से सम्मानित किया गया। तथा महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्री सत्येन्द्र प्रसाद की लिखित पुस्तक फैंडमेंटल कंसेप्ट ऑफ कैलकुलस जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज उच्च स्तरीय गणित की पुस्तक का विमोचन मंत्री महोदया द्वारा किया। क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों के अच्छे कार्य हेतु भी सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के संस्थापक श्री मुंशी लाल, श्रीमती शांति देवी तथा संस्थापक गण श्री अभिमन्यु लेखपाल, नंदकिशोर प्रवक्ता , अवधेश कुमार शिक्षक एवम प्रबंधक शरमती नगीना देवी द्वारा समाज सेविका एवम ग्राम प्रधान धसरा श्रीमती शांति देवी तथा ग्राम प्रधान गंगाहारा कला की श्रीमती गीता देवी पटेल को सम्मानित किया गया।

उद्घाटन व सम्मान समारोह में मा0 अनुप्रिया पटेल जी सहित अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व विधायक डॉ0 जमुना प्रसाद सरोज, छाने विधायिका श्रीमती रिंकी कोल जी , ब्लॉक प्रमुख श्री जयंत कुमार सरोज , मंडल अध्यक्ष मा0शि0 संघ श्री वचन सिंह जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद उर्फपप्पू यादव, जिलाध्यक्ष कि0यू0संघ श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, अपना दल एस के नसीम कुरैशी , महेंद्र चौबेट भाजपा, रमेश मौर्य, अखिलेश सिंह, विजय बहादुर सिंह , शिव बहाल दुबे , सियाराम शुक्ला, कमलेश कुमार पटेल , अदीप कुमार प्रबंधक ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल , सालिक राम सरोज , अवधेश सरोज, इत्यादि हजारों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Ghaziabad : भाजपा में पदाधिकारी बनने पर ‘रेखा त्यागी’ को अभिनेता ‘मोहित त्यागी’ ने दी बधाई 

Khula Sach

जिलाधिकारी ने मड़िहान के क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत भवन, आयुर्वेदिक अस्पताल व मात्र शिशु कल्याण केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण

Khula Sach

Mirzapur : कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया गया

Khula Sach

Leave a Comment