खेलताज़ा खबर

भारत-पाक मैच से पहले ही छा रहा नया “मौका-मौका” विज्ञापन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Video

T20 World Cup: हालिया सालों में जब-जब भारत-पाकिस्तान विश्व कप में भिड़े हैं, जो मौका-मौका जमकर गूंजा है..और यह फिर से छा रहा है

कुछ सालों में आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में जब-जब भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई है, तो एक बात का शोर बहुत ही जमकर हुआ है. और वह था मौका-मौका…मौका-मौका…ये शब्द आते हुए पिछले टूर्नामेंटों में इसको लेकर तमाम विज्ञापन फैंस के जहन में कौंध जाते हैं. टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता स्टार-स्पोर्ट्स ने दोनों देशों के मुकाबलों को लेकर इस विज्ञापन की अलग-अलग एंगलों से मानों सीरीज ही तैयार कर दी. और ज्यादातर “मौके” पर पर पाकिस्तान को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी. और अब जबकि दोनों देशों के बीच शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अक्टूबर 24 को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर अभी से माहौल बनने लगा है. और टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार-स्पोर्ट्स ने मौका-मौका का हालिया वर्जन जारी किया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है और इसने मैच को लेकर बन रहे माहौल को लेकर अलग ही रंग दे दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मौका-मौका के अलग-अलग पुराने वर्जन भी जमकर वायरल हो रहे हैं|

जो हाल में सोशल मीडिया पर वीडियो आया है उसमें एक प्रशंसक को क़वाली करत्ते दिखाया है | क़वाली की नज़्म में शुरू होता जो आएगा मौका और फिर पीछे से ताल और सुर को पकड़ते सुर उसके साथी धुन पर थिरकने लगते हैं और गुणगान करने लगते हैं | यह वर्जन बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुआ कि पुराने वर्जन भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »