Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

घर की जाँच के बारे में जागरूकता के लिए ‘प्रॉपचेक’ की पहल

मुंबई : प्रॉपर्टी खरीदना व्यक्ति के सबसे महँगे आजीवन सौदे में से एक होता है और सभी जानते हैं कि हर प्रॉपर्टी के साथ काफी खामियाँ होती हैं। यहाँ तक कि नए बने घरों में भी खराब कारीगरी के चिन्ह मिलते हैं। इसलिए किसी प्रोफेशनल एजेंसी की ओर से घर की जाँच कराना बहुत जरूरी है। घर की जाँच के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रॉपचेक बेंगलुरु शहर में प्रमुख जगहों पर सात दिनों का रोड शो आयोजित कर रहा है। शहर के कई प्रमुख टेक पार्कों में 9 अप्रैल तक होने वाले इस रोडशो में प्रॉपचेक द्वारा निःशुल्क परामर्श और छूट दी जाएगी। विशेषज्ञों की ओर से घर की जाँच के अवधारणा पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करने का शानदार मौक़ा बी मिलेगा।

आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र और प्रॉपचेक के संस्थापक और सीईओ, सौरभ त्यागी ने कहा, “हमारी सरकार उपभोक्ताओं के लाभ के लिए रियल एस्टेट सेक्टर में जरूरी पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रही है। रेरा अधिनियम घर खरीदने वालों को बिल्डर के सामने उनके बनाए घर की खामियाँ सामने लाने और उनमें सुधार करने का मौका देता है। चाहे आप किसी अन्य से सेकेंड हैंड प्रॉपर्टी खरीद रहे हों या सीधे बिल्डर से अपने मकान का पजेशन ले रहे हों, प्रॉपर्टी की वास्तविक स्थिति जानने के लिए अपने घर की जाँच कराना बहुत जरूरी है। हमारे योग्य और प्रशिक्षित इंजिनियर आपकी प्रॉपर्टी के 400 से ज्यादा चेकपॉइंट्स पर सरसरी जाँच करते हैं। इसके बाद वह फोटो के सबूतों के साथ सभी खामियों के बारे में पूरी रिपोर्ट सबमिट करते हैं। इसके बाद यह रिपोर्ट मकान की खामियों को दूर करने के लिए बिल्डर और कॉन्ट्रैक्टर को दी जाती है, ताकि वह आपके मकान को हर तरीके से दुरुस्त कर सके और आप हर तरह से सुरक्षित और परफेक्ट घर में गृहप्रवेश कर सकें।“

Related posts

आइए डिजिटल उपवास की ओर बढ़ते हैं !

Khula Sach

जीप रैंगलर : अब तक की सबसे काबिल एसयूवी अब भारत में असेंबल की जाएगी

Khula Sach

“कबाड़- द क्वाइन” का रिलीज टला, शीघ्र ही अगली तारीख की होगी घोषणा

Khula Sach

Leave a Comment