कारोबारताज़ा खबर

इंटर्नशाला का ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर

छात्रों को 23 हजार से ज्यादा समर इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगी

मुंबई :  करियर टेक प्लेटफॉर्म इंटर्नशाला ने अपनी सालाना पहल, द ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर (जीएसआईएफ-2023) का शुभारंभ किया है। यह पहल शिक्षा के सभी क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को 23 हजार से ज्यादा समर इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगी। इंटर्नशिप करने में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवार इन अवसरों के लिए इंटर्नशाला की वेबसाइट पर 2 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

जीआईएसएफ- 2023 में 2800 से ज्यादा संस्थान तरह-तरह के प्रोफाइल के लिए समर इंटर्न्स की भर्ती कर रहे हैं। एयरटेल, डिकैथलॉन, डुंजो, स्नैपडील, टॉमी हिलफिगर, आईटी बॉम्बे, नोब्रोकर, कल्टफिट, लावी, कैरटलेन, टाइम्स इंटरनेट, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट, बैगजोन्स लाइफस्टाइल, लेमन ट्री होटल्स, क्लियरटेक्स जैसे कुछ लोकप्रिय ब्रैंड इस ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर में हिस्सा लेंगे। इस पहल के हिस्से तहत, सभी शैक्षिक पृष्ठभूमि के महत्वांकांक्षी छात्रों को कई इंटर्नशिप ऑफर की जा रही हैं। इइंटर्नशाला का ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयरन इंटर्नशिप प्रोफाइल में सभी क्षेत्र शामिल होंगे। इसके अलावा, जीएसआईएफ-2023 में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को स्टाइपेंड दिया जाएगा। इससे महत्वाकांक्षी छात्रों को इंटर्नशिप करने के अवसर मिलेंगे। उन्हें हर महीने 65 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

इंटर्नशाला के संस्थापक और सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने कहा, “हम अपनी सालाना महत्वपूर्ण पहल, ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर-2023 को लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं। अब साल भर छात्र सक्रिय रूप से इंटर्नशिप करते हैं, लेकिन गर्मियों में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों की संख्या काफी बड़ी होती है। छात्रों में समर इंटर्नशिप की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जीएसआईएफ ने 23 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर की हैं, जिसमें बिग ब्रैंड की इंटर्नशिप, वर्क फ्रॉम होम, शॉर्ट टर्म, पार्ट टाइम, इन ऑफिस और पीपीओ इंटर्नशिप का अवसर दिया जाता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »