Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

समाजसेवी कृष्णमुरारी के निधन से शोक की लहर

जौनपुर : जिले के मड़ियाहूँ तहसील अंतर्गत ग्राम हसनपुर, जमुआ के निवासी प. कृष्णमुरारी (शोभनाथ) उपाध्याय का विगत 13 जनवरी को हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो जाने की खबर से क्षेत्र वासियो मे दुःख की लहर फैल गयी हैं। समाज में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त प. शोभनाथ उपाध्याय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं वरिष्ठ समाज सेवी बैरिस्टर तिवारी, पूर्व राज्य मंत्री जगदीश सोनकर, सांसद मछलीशहर बी. पी. सरोज, ग्राम प्रधान दयाराम, ग्राम प्रधान बेलवा – पप्पु यादव मातोश्री ग्राम विकास मण्डल के अध्यक्ष अवधनारायण उपाध्याय, सचिव रामाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष एड. राजकुमार उपाध्याय, कार्याध्यक्ष रमेश यादव, हरिदास यादव, दया राम यादव, आशीष उपाध्याय, राम मणि उपाध्याय, डा. सुरेश दुबे सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सहयोगियों ने श्रद्धा- सुमन अर्पितकर श्रद्धांजली दी।

Related posts

चिंतन : आप अपनी संतान को किस उम्र तक बच्चा मानते रहेंगें?

Khula Sach

बोरीवली में ‘इंटेलिजेंटिया एक्सिस’ परियोजना शुरू

Khula Sach

आओ दीप जलाएं सियाराम राम के लिए

Khula Sach

Leave a Comment